Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2021

सरकारी नौकरी: NPCIL ने निकाली 100 से ज्यादा पदों पर भर्तियां, जल्दी करें अप्लाई - bhaskarhindi.com

Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com , नई दिल्ली। कोरोना महामारी ने दुनियाभर की अर्थव्यवस्था को तोड़ कर रख दिया है। रोजगार का बुरा हाल है। कोरोना की वजह से करोड़ों लोग बेरोजगार हो चुके है और उनके पास रहने और खाने का ठिकाना तक नहीं है। सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले बच्चों का भी मनोबल बुरी तरह टूट रहा है। लेकिन धीरे-धीरे कुछ विभाग सरकारी नौकरी की वैकेंसी निकाल रहे है। हाल ही में न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) ने कुछ भर्तियां निकाली है। दरअसल NPCIL ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके जरिए 121 पदों के लिए आवेदन मांगे गए है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फार्म अप्लाई कर सकते है। बता दें कि, आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 जुलाई है।  पता- न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, अनुमाला, व्यारा, जिला- तापी, गुजरात  जानकारी विस्तार से न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) ने अप्रेंटिस के 121 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें इलेक्ट्रीशियन के 32, फिटर के 32, इंस्ट्रूमे...

सरकारी नौकरी: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने निकाली भर्तियां, 29 जून आवेदन की अंतिम तारीख - bhaskarhindi.com

Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com , दिल्ली। एक तरफ भारत में कोरोना की दूसरी लहर ने तबाही मचा रखी हैं तो दूसरी तरफ शरहद पर हमारे सैनिक देश की रक्षा कर रहे है। अपनी फर्ज निभाते हुए कई सैनिक कोरोना संक्रमित भी हुए लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और डटकर इस महामारी का सामना कर रहे है। अगर आप भी देश की सेवा करना चाहते है और सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक हैं तो, इससे अच्छा मौका आपको नहीं मिल सकता है। दरअसल, यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने नेशनल डिफेंस एकेडमी और नेवल एकेडमी में भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिए है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स 29 जून तक फार्म अप्लाई कर सकते है। बता दें कि, कुल 400 पदों के लिए आवेदन मांगे गए है। अगर आप फार्म अप्लाई करना चाहते हैं तो पूरी खबर पढ़ें जानकारी विस्तार से कुल 400 पदों के लिए नेशनल डिफेंस एकेडमी और नेवल एकेडमी में भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए है, जिसके लिए 9 जून से आवेदन देने के प्रक्रिया शुरु हो चुकी है और 29 जून फार्म अप्लाई करने की लास्ट डेट है। इसलिए बिना देर किए आप इन पदों के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर दें। बता दें कि, आर्मी...

इन विद्यार्थियों को मिलेगी दिल्ली यूनिवर्सिटी की तरफ से फ्री एजुकेशन, जानिए कैसे? - bhaskarhindi.com

Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com , दिल्ली। कोरोना महामारी ने देशभर में ऐसा कहर बरपाया की लाखों बच्चें अनाथ हो गए। उनमें से कई बच्चों के पैसे आगे की जिंदगी बिताने का कोई ठिकाना नहीं हैं। देश की ऐसी  हालात को देखते हुए दिल्ली यूनिवर्सिटी ने एक बेहतरीन निर्णय लिया है। दरअसल, दिल्ली यूनिवर्सिटी ऐसे हर विद्यार्थी को मुफ्त शिक्षा देगी, जिन्होंने कोरोना महामारी के दौरान अपने माता-पिता दोनों को या फिर किसी एक को खो दिया है। जिसके लिए डीयू के हर कॉलेज में ऐसे बच्चों का डेटा इकट्ठा करके एक लिस्ट तैयार की जा रही है। ताकि इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सकें। हालांकि, विश्वविद्यालय का कहना हैं कि, इस पूरी प्रक्रिया को कंप्लीट करने में थोड़ा वक्त जरुर लग सकता है।  जानकारी विस्तार से  मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कोरोना महामारी से मरने वाले विश्वविद्यालय के कर्मचारियों और छात्रों को श्रद्धांजलि देते हुए कार्यवाहक वाइस चांसलर पीसी जोशी ने कहा कि,यूनिवर्सिटी द्वारा दिवंगत कर्मचारियों की सैलेरी क्लियर करने की प्रक्रिया चल रही है और दिल्ली यूनिवर्सिटी के सभी विद्यार्थी, जिन्होंने को...

सरकारी नौकरी: टीचर, आया और हेडमिस्ट्रेस के पदों पर भर्तियां, जल्दी करें, 19 जून हैं अंतिम तारीख  - bhaskarhindi.com

Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com ,दिल्ली। अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो, टीचर, आया और हेडमिस्ट्रेस के पदों पर कुछ लिमिटेड भर्तियां निकाली गई है। जिसके लिए फार्म अप्लाई करने की अंतिम तारीख 19 जून 2021 है। दरअसल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने मोंटसरी स्कूल में शिक्षक, प्रधानाध्यापिका व आया के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार सीआरपीएफ की ऑफिशियल वेबसाइट crpf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चलिए आपको बतातें हैं कि, इन पदों के लिए आपके पास किन योग्यताओं का होना जरुरी है। जानकारी विस्तार से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने शिक्षक, प्रधानाध्यापिका व आया के पदों पर कुल 9 सीट पर भर्तियां निकाली है, जिनमें से हेडमिस्ट्रेस – 1 पोस्ट, शिक्षक – 4 पोस्ट, आया – 4 पोस्ट। इसके अलावा जो लोग अप्लाई करना चाहते है। उनके पास हेडमिस्ट्रेस के पदों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरुरी है। साथ ही कैंडिडेट्स के पास बीएड या फिर प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा या बीटीसी होना चाहिए। इसके अ...

सरकारी नौकरी: बनना चाहते हैं हेडमास्टर तो यहां करें अप्लाई, 13 जुलाई हैं अंतिम तारीख - bhaskarhindi.com

Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com ,दिल्ली। कोरोना महामारी ने दुनियाभर की स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था पर बुरा प्रभाव डाला है। तैयारी करने वाले लोगों का मनोबल भी टूट रहा है लेकिन वक्त के साथ-साथ परिस्थितां भी बदलने लगी है। जैसे संक्रमित मरीजों की संख्या अब घटने लगी है। जिसको देखते हुए राजस्थान लोक सेवा आयोग ने प्रवेशिका स्कूल में हेड मास्टर्स के पदों पर भर्तियां निकाली है। बता दें इन पदों की कुल संख्या 83 है। अगर आप फार्म अप्लाई करना चाहते हैं तो, 13 जुलाई तक कर सकते हैं क्योंकि आवेदन करने की प्रक्रिया 14 जून से शुरु होकर 13 जुलाई को खत्म हो जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जानकारी विस्तार से  आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र कम से कम 21 साल और ज्यादा से ज्यादा 40 साल होनी चाहिए। अब बात करते हैं कि, इन पदों पर अप्लाई करने के लिए आपकी क्या योग्यता होनी चाहिए। बता दें कि, कैंडिडेट्स के पास शास्त्री/स्नातक डिग्री (विज्ञान/कला समूह) में द्वितीय श्रेणी वाले उम्मीदवार, जिनके न्यूनतम 48% अंक हों और शिक्षा शास्त...

सरकारी नौकरी: NTPC में 200 से ज्यादा पदों पर निकली भर्तियां, जल्दी करें, 10 जून हैं अंतिम तारीख - bhaskarhindi.com

Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com ,नई दिल्ली। कोरोना काल में जहां एक तरफ लगातार रोजगार जा रहे है। वहीं दूसरी तरफ कई सरकारी विभाग भर्तियां भी निकाल रही है, ताकि सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों युवक-युवतियों का साल बर्बाद न जाएं। हालांकि, परीक्षाएं कोविड को देखते हुए ही आयोजित की जाएंगी। एक बार फिर आपके पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। दरअसल नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (NTPC) ने 280 पदों पर भर्तियां निकाली है और इन पदों के लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। बता दें कि, एनटीपीसी ने एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ट्रेनी के पदों पर भर्तियों का ऐलान किया है। अगर आप इसमें अप्लाई करना चाहते हैं तो, फार्म भरने की अंतिम तारीख 10 जून है। ज्यादा जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते है। जानकारी विस्तार से  एनटीपीसी ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी करते हुए सारी डिटेल्स दे दी है, जिसके तहत इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की योग्यता गेट रखी गई है। कैंडिडेट्स का गेट परीक्षा क्वालीफाई होना चाहिए। तभी आप अप्लाई कर सकते है। वहीं फार्म अप्लाई करने के ल...

कोरोना में MP के छात्रों को राहत, CM शिवराज सिंह ने रद्द की 12th बोर्ड की परीक्षाएं - bhaskarhindi.com

Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com , भोपाल।  गुजरात, हरियाणा के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने भी 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार समेत शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें सर्वेसम्मति के बाद सीएम शिवराज सिंह ने परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया। जिसके बाद शिक्षा मंत्री परमार ने कोरोना संकट के बीच परीक्षाओं को रद्द करने का ऐलान किया है। मध्य प्रदेश के बाद अब सबकी नजर यूपी और महाराष्ट्र बोर्ड पर टिकी है। Madhya Pradesh Board Class 12 Examination has been cancelled: Chief Minister Shivraj Singh Chouhan pic.twitter.com/luAeAfJ3LS — ANI (@ANI) June 2, 2021 बता दें कि बच्चों के पैरेंट्स ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से गुहार लगाई थी कि कोरोना के मद्देनजर बच्चों की स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश 12वीं बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दिया जाए। अब सरकार के इस फैसले के बाद बच्चों और उनके अभिभावकों राहत मिली है।  हरियाणा सरका...

सरकारी नौकरी: रेलवे ने निकाली 1600 से ज्यादा पदों पर भर्तियां, जल्दी करें अप्लाई, 30 जून अंतिम तारीख - bhaskarhindi.com

Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com , दिल्ली। कोरोना महामारी के बीच रेलवे से लेकर स्वास्थ्य विभाग लगातार भर्तियां निकाल रहा हैं क्योंकि, संक्रमण के इस दौर में सरकारी कर्मचारियों ने कोरोना वॉरियर्स के तौर पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अगर आप भी कोरोना वॉरियर्स बनकर काम करना चाहते हैं और सरकारी नौकरी पाने के लिए इच्छुक हैं तो, ऐसे कैंडिडेट्स के लिए सुनहरा मौका है। बता दें कि, दक्षिण रेलवे ने एक्ट अप्रेंटिस के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली है। ऐसा मौका बार-बार नहीं आता इसलिए 30 जून के पहले सभी कैंडिडेट्स ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। इस रिक्रूटमेंट में कुल 1686 पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है। वहीं आवेदन की प्रक्रिया 1 जून से शुरु कर दी गई है।  जानकारी विस्तार से इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 1686 पदों के लिए भर्ती की जाएगी। इच्छुक लोग 30 जून तक अप्लाई कर दे। बता दें कि, त्रिवेंद्रम डिवीजन में 683, मिनिस्ट्रियल एंड जनरल एडमिन 31 ,पालघाट संभाग 666 जैसी कुल 1686 पदों पर भर्तियां निकली है। योग्यता की बात करें तो, अप्लाई करने के लिए आपके पास 10+2...

CBSE के बाद गुजरात बोर्ड ने भी रद्द की 12वीं की परीक्षा रद्द, सरकार ने जारी किया आदेश - bhaskarhindi.com

Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com , गांधीनगर।  कोरोनावायरस संक्रमण के बीच गुजरात सरकार ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द करने का आदेश जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की मौजूदगी में हुई कैबिनेट की बैठक में परीक्षा रद्द करने पर आम सहमति बनी। गुजरात बोर्ड से पहले सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड ने भी 12 वीं की परीक्षाएं रद्द करने का फैसला लिया था। हालांकि सरकार के फैसले से पहले गुजरात माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने घोषणा की थी कि कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 1 जुलाई 2021 से शुरू हो रही। बोर्ड ने इसका टाइम टेबल भी जारी कर दिया था। बोर्ड परीक्षाओं को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार जल्द फैसला लेगी। हरियाणा सरकार पहले बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर चुकी है। महाराष्ट्र सरकार भी जल्द ही बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का ऐलान करेगी।  राजस्थान भी बुधवार को स्टेट बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर ऐलान कर सकता है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले घोषणा की थी कि इस साल माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षाएं होंगी, लेकिन राज्य सरकार ने बुधवार को यह तय करने के लिए एक विशेषज्ञ समिति का...

सरकारी नौकरी: गांधी मेडिकल कॉलेज में 300 से ज्यादा निकली भर्तियां, जल्दी करें अप्लाई - bhaskarhindi.com

Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com , दिल्ली। कोरोना संक्रमण की वजह से दुनियाभर की शिक्षा और स्वास्थ्य व्यव्स्था चरमरा चुकी है। बच्चों की पढ़ाई पिछले 2 साल से ऑनलाइन चल रही है। सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले लोगों का भी मनोबल टूटने लगा है। लेकिन प्रशासन कोरोना महामारी से निपटने की संपूर्ण कोशिश कर रहा है। हम भी आपसे यही अपील करते हैं कि, अपना पूरा ख्याल रखे, प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करें और जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाए। इन सब के बीच आपके पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। दरअसल, गांधी मेडिकल कॉलेज,भोपाल ने स्टाफ नर्स की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बता दें कि, मेडिकल कॉलेज ने स्टाफ नर्स की कुल 378 पदों पर भर्तियां निकली है। अगर आप इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो, 16 जून तक कर सकते है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 जून है।  जानकारी विस्तार से इन पदों के लिए जो भी इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स हैं वो 16 जून तक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। योग्यता की बात की जाएं तो, आवेदन कर्ता के पास GNM/ B.Sc (नर्सिंग) की डिग्री होना अनिवार्य है। साथ ही इ...

सरकारी नौकरी: 7वीं कक्षा पास विद्यार्थियों के लिए सुनहरा मौका, जल्दी करें अप्लाई, 15 जून अंतिम तारीख - bhaskarhindi.com

Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com , दिल्ली। बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से शिक्षा और स्वास्थ्य की हालत खराब हो चुकी है। ज्यादातर परीक्षाएं कैंसिल हो रही है और विद्यार्थियों का मनोबल डगमगा रहा है, लेकिन हम आप सभी लोगों से यही अपील करते हैं कि, महामारी के इस दौर में अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखे। सरकार द्वारा जारी सभी गाइडलाइन का पालन करें। कोरोना संक्रमण का प्रभाव जैसे ही कम होगा वैसे ही आप सबके एग्जाम दोबारा शुरु किए जाएंगे। इन सब के अलावा हम स्कूल में पढ़ने वालें विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी लेकर आए है। अगर आप स्कूली विद्यार्थी हैं और 7वीं पास होने के साथ-साथ सरकारी नौकरी करने के लिए इच्छुक हैं तो, इससे अच्छा मौका आपके लिए दोबारा नहीं आएगा। दरअसल, ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ECL) ने सिक्योरिटी गार्ड (टी) के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली है। फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 15 जून है। जानकारी विस्तार से ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने सिक्योरिटी गार्ड की पोस्ट के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन अपने वेबसाइट पर जारी कर दिया है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 15 जून त...

रेलवे भर्ती: दक्षिण रेलवे में निकली 3 हजार से ज्यादा भर्तियां, 30 जून अंतिम तारीख - bhaskarhindi.com

Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com , दिल्ली। कोरोना महामारी के दौर में करोड़ों लोगों ने अपनी नौकरियां गवां दी। दुनियाभर में बेरोजगारी की बाढ़ आ चुकी है। ऐसे में तैयारी करने वाले सभी लोगों का मनोबल अब डगमगाने लगा हैं क्योंकि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ज्यादातर परीक्षाएं कैंसिल हो रही है। ऐसी स्थिति में हम आपके लिए एक राहत भरी खबर लेकर आए है। दरअसल, अगर आप रेलवे में नौकरी पाना चाहते है तो आपके पास एक सुनहरा मौका है। दक्षिण रेलवे ने 3378 पदों पर भर्तीयों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जी हां, रेलवे ने अलग-अलग डिवीजनों में  एक्ट अप्रेंटिस के पदों पर कुल 3378 पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। बता दें कि, इन पदों के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 1 जून से शुरु हो चुकी है और 30 जून को फॉर्म अप्लाई करने की अंतिम तारीख है। जानकारी विस्तार से 1 जून से लोगों ने ऑनलाइन फार्म अप्लाई करना शुरु कर दिया है और 30 जून इसकी अंतिम तारीख है। ज्यादा जानकारी के लिए आफ दक्षिण रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते है। इन पदों के लिए आपकी योग्यता बहुत ज्यादा नहीं मांगी गई ...

सरकारी नौकरी: इंदिरा गांधी सेंटर फॉर एटॉमिक रिसर्च में नौकरी पाने का अवसर, जल्दी करें, 3 जून हैं अंतिम तारीख  - bhaskarhindi.com

Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com , नई दिल्ली। देशभर में लगे लॉकडाउन ने अर्थव्यवस्था को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है। स्कूल,कॉलेज, कोचिंग इंस्टीट्यूट पूरी तरह से बंद पड़े है। शिक्षा और स्वास्थ्य की हालत भी चरमरा चुकी है। बच्चों की क्लासेस भले ही ऑनलाइन चल रही है। लेकिन इनमें वो बात नहीं जो ऑफलाइन में होती है। इन सब के मद्देनजर सरकारी नौकरी के लिए एक के बाद एक नोटिफिकेशन जारी किए जा रहे है। कुछ समय पहले ही इंदिरा गांधी सेंटर फॉर एटॉमिक रिसर्च (IGCAR) में अलग-अलग पदों के लिए कुल 337 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। लेकिन अगर आप इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो, जल्द से जल्द आवेदन करना होगा।  जानकारी विस्तार से इन पदों के भर्ती आवेदन की प्रक्रिया मात्र 2 दिन में पूरी कर दी जाएगी। इसलिए जो कैंडिडेट्स अब तक अप्लाई नहीं कर पाए हैं वो 3 जून तक अप्लाई कर दे। क्योंकि इसके बाद पोर्टल बंद कर दिया जाएगा। खास बात तो ये हैं कि, इन पदों के लिए हाईस्कूल से लेकर पीएचडी डिग्री होल्डर तक आवेदन कर सकते हैं। आपका सिलेक्शन लिखित परीक्षा के बाद ही किया जाएगा। आपके पास किसी...

कोरोना में MP के छात्रों को राहत, CM शिवराज सिंह ने रद्द की 12th बोर्ड की परीक्षाएं - bhaskarhindi.com

Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com , भोपाल।  गुजरात, हरियाणा के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने भी 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार समेत शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें सर्वेसम्मति के बाद सीएम शिवराज सिंह ने परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया। जिसके बाद शिक्षा मंत्री परमार ने कोरोना संकट के बीच परीक्षाओं को रद्द करने का ऐलान किया है। मध्य प्रदेश के बाद अब सबकी नजर यूपी और महाराष्ट्र बोर्ड पर टिकी है। Madhya Pradesh Board Class 12 Examination has been cancelled: Chief Minister Shivraj Singh Chouhan pic.twitter.com/luAeAfJ3LS — ANI (@ANI) June 2, 2021 बता दें कि बच्चों के पैरेंट्स ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से गुहार लगाई थी कि कोरोना के मद्देनजर बच्चों की स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश 12वीं बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दिया जाए। अब सरकार के इस फैसले के बाद बच्चों और उनके अभिभावकों राहत मिली है।  हरियाणा सरका...

CBSE के बाद गुजरात बोर्ड ने भी रद्द की 12वीं की परीक्षा रद्द, सरकार ने जारी किया आदेश - bhaskarhindi.com

Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com , गांधीनगर।  कोरोनावायरस संक्रमण के बीच गुजरात सरकार ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द करने का आदेश जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की मौजूदगी में हुई कैबिनेट की बैठक में परीक्षा रद्द करने पर आम सहमति बनी। गुजरात बोर्ड से पहले सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड ने भी 12 वीं की परीक्षाएं रद्द करने का फैसला लिया था। हालांकि सरकार के फैसले से पहले गुजरात माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने घोषणा की थी कि कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 1 जुलाई 2021 से शुरू हो रही। बोर्ड ने इसका टाइम टेबल भी जारी कर दिया था। बोर्ड परीक्षाओं को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार जल्द फैसला लेगी। हरियाणा सरकार पहले बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर चुकी है। महाराष्ट्र सरकार भी जल्द ही बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का ऐलान करेगी।  राजस्थान भी बुधवार को स्टेट बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर ऐलान कर सकता है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले घोषणा की थी कि इस साल माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षाएं होंगी, लेकिन राज्य सरकार ने बुधवार को यह तय करने के लिए एक विशेषज्ञ समिति का...

उत्तर प्रदेश सरकार ने कैंसिल की UG-PG की परीक्षा, फर्स्ट ईयर से सेकंड ईयर में प्रमोट होंगे छात्र - bhaskarhindi.com

Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com , लखनऊ।  उत्तर प्रदेश की यूनिवर्सिटीज में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर के सभी छात्रों को सेकंड ईयर में प्रमोट किया जाएगा। यूपी की सभी यूनिवर्सिटीज में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के लास्ट ईयर के छात्रों का मूल्यांकन उनकी डिग्री प्राप्त करने से पहले एक परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। ये सिफारिशें छात्रों को बढ़ावा देने के तौर तरीकों पर काम करने के लिए गठित तीन सदस्यीय समिति द्वारा की गई हैं। उन यूनिवर्सिटीज के लिए जहां एनुअल प्लान के तहत यूजी और पीजी दोनों कोर्स चलाए जाते हैं, समिति ने सभी फर्स्ट ईयर के छात्रों को सेकंड ईयर में प्रमोट करने का निर्णय लिया है। ऐसे सभी छात्रों के फर्स्ट ईयर के रिजल्ट के आधार पर उन्हें सेकंड ईयर में प्रमोट किया जाएगा। 2020 में फर्स्ट ईयर के छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित करने वाली यूनिवर्सिटी ऐसे छात्रों के फर्स्ट ईयर में उनके प्रदर्शन के आधार पर सेकंड ईयर के रिजल्ट तैयार करेंगी। इसके बाद छात्रों को थर्ड ईयर में प्रमोट किया जाएगा। दूसरे वर्ष...

CBSE 12वीं की परीक्षा को लेकर पीएम मोदी की मीटिंग, एग्जाम होंगे या नहीं इसपर होगा फैसला - bhaskarhindi.com

Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com , नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीबीएसई 12वीं की परीक्षा को लेकर मीटिंग कर रहे हैं। इसमें CBSE के चेयरमैन, शिक्षा मंत्रालय के सेक्रेटरी के अलावा केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और प्रकाश जावड़ेकर शामिल हुए हैं। सरकारी सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री को सभी संभावित विकल्पों के बारे में बताया जाएगा जो सभी राज्यों और अन्य हितधारकों के साथ व्यापक चर्चा के बाद सामने आए हैं। सीबीएसई ने 14 अप्रैल को कोरोनोवायरस के मामलों में वृद्धि को देखते हुए कक्षा 10 की परीक्षा रद्द करने और कक्षा 12 की परीक्षा स्थगित करने की घोषणा की थी। शिक्षा मंत्रालय ने हाल ही में इस मुद्दे पर हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में चर्चा किए गए प्रस्तावों पर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से विस्तृत सुझाव मांगे थे। सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया है, जो परीक्षा रद्द करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई कर रही है, वह 3 जून तक अंतिम निर्णय लेगी। सीबीएसई बोर्ड ने पिछले सप्‍ताह हुई केंद्रीय मंत्रियों की बैठक में परीक्षा आयोजित करने के दो विकल्‍प सुझाए थे. पहला विकल्‍प था सभी विषयों की प...

तमिलनाडु में कक्षा 1 से लेकर 8 तक बच्चों को हुआ प्रमोशन, बिना परीक्षा अगली कक्षा में हो सकेगा दाखिला - bhaskarhindi.com

Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com , चेन्नई। तमिलनाडु के प्रारंभिक शिक्षा निदेशक ने कहा कि राज्य बोर्ड के तहत सभी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए पदोन्नत किया गया है।प्रारंभिक शिक्षा निदेशक के कार्यालय ने कहा कि यह बच्चों के मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा के अधिकार (आरटीई) अधिनियम, 2009 के अनुसार है। निदेशक ने यह भी कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी कक्षा 1 से कक्षा 8 के सभी छात्रों को बढ़ावा देने के लिए अपने अधिकार क्षेत्र के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी राज्य बोर्ड के स्कूलों को सूचित करें।तमिलनाडु राज्य कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए नो-डिटेंशन पॉलिसी का पालन करता है।  इसके अलावा, आरटीई अधिनियम की धारा 16 में कहा गया है कि किसी भी बच्चे को किसी भी कक्षा में वापस नहीं रखा जाना चाहिए या प्राथमिक विद्यालय पूरा होने तक निष्कासित नहीं किया जाना चाहिए।जैसा कि राज्य एक गहन तालाबंदी के तहत है, छात्रों के लिए मुफ्त पाठ्यपुस्तकों और अन्य सामग्रियों और संसाधनों के वितरण के लिए स्कूल कब खोले जा सकते हैं, इसके बारे में अधिक जानकारी और जान...

सरकारी नौकरी: इंडियन पोस्ट सर्विस में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, जल्दी करें, 10 जून अंतिम तारीख - bhaskarhindi.com

Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com , दिल्ली। कोरोना महामारी की वजह से दुनियाभर में बेरोजगारी के आंकड़ें बढ़ गए है। करोड़ों लोगों ने अपनी नौकरी गवां दी और घर में बैठे है। इसका सीधा असर लोगों के मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। हालांकि, सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं का मनोबल भी टूटता जा रहा है। आए दिन कोई न कोई एग्जाम कैंसिल हो रहे है। लेकिन आज हम आपको बताएंगें सरकारी नौकरी पाने का आसान सा रास्ता। जी हां, हाल ही में इंडियन पोस्ट सर्विस में बंपर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए है। बता दें कि, इंडियन पोस्ट सर्विस ने GDS के 2428 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन पहले ही जारी कर दिया था लेकिन अब यहां अप्लाई करने की अंतिम तारीख भी बढ़ा दी गई है। सभी इच्छुक कैंडिडेट्स जल्दी से इन पदों के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर दें। क्योंकि फॉर्म अप्लाई करने की लास्ट डेट 10 जून हैं। इसके बाद आपके हाथ से ये अवसर निकल जाएगा। जानकारी विस्तार से ऐसे कैंडिडेट्स जो किसी वजह से इंडियन पोस्ट सर्विस के लिए अभी तक फॉर्म अप्लाई नहीं कर पाए हैं, वो अब 10 जून तक appost.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं। कुल 2428 पदो...