Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2021

बिहार बोर्ड की 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार बोर्ड के कक्षा 12वीं का रिजल्ट शुक्रवार का घोषित कर दिया गया। इस बार भी बिहार बोर्ड 12वीं के परिणाम में छात्राओं ने बाजी मारी है। साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स.. हर संकाय में लड़कियों ने पहला स्थान हासिल किया है। साइंस स्ट्रीम में सोनाली कुमारी ने 471 अंकों के साथ टॉप किया है। सुनंदा कुमारी ने कॉमर्स स्ट्रीम में टॉप किया, जबकि मधु भारती और कैलाश कुमार कला में टॉपर रहे। इस बार परीक्षा का पास प्रतिशत 78.04 प्रतिशत रहा। आर्ट्स स्ट्रीम का पास प्रतिशत 77.97 फीसदी, कॉमर्स स्ट्रीम 91.48 फीसदी था, जबकि साइंस स्ट्रीम का पास प्रतिशत 76.28 फीसदी रहा है। पिछले साल साइंस स्ट्रीम में पास प्रतिशत 80.44 % था। कॉमर्स स्ट्रीम में पास प्रतिशत 93.26% और आर्ट्स स्ट्रीम में पास प्रतिशत 81.44 प्रतिशत था। इस साल 13.40 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।  इसके अलावा, bihar.indiaresults.com और bsebbihar.com सहित कई निजी वेबसाइटों से भी रिजल्ट को डाउनलोड किया जा सकता है।  . Download...

विश्वविद्यालयों के लिए स्वायत्तता एवं स्वतंत्रता काफी अहम

(आईएएनएस)। विश्वविद्यालय ज्ञान का सृजन करने और ज्ञान का आदान-प्रदान करने वाले मंच रहे हैं। ये राष्ट्रों को एक ज्ञानवान समाज के रूप में तब्दील करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं। वक्त के साथ, विश्वविद्यालयों की शैक्षणिक स्वतंत्रता पर अंकुश लगता गया, और सामाजिक परिवर्तन के माध्यम के रूप में उनका महत्व कम होता गया है। ग्लोबल पब्लिक पॉलिसी इंस्टीट्यूट (जीपीपीआई) की ओर से जारी अकादमिक स्वतंत्रता सूचकांक में यह दर्शाया गया है कि कई देशों में विश्वविद्यालयों की अकादमिक स्वतंत्रता चुनौतीपूर्ण रही है। अल्बर्ट आइंस्टीन का एक वक्तव्य काफी प्रसिद्ध हुआ था, अकादमिक स्वतंत्रता की बदौलत, मैंने सत्य की खोज करने और सच को प्रकाशित करने और सच को बताने के अधिकार के बारे में समझा। इस अधिकार में कर्तव्य भी निहित है। किसी को भी किसी भी ऐसे हिस्से को छुपाना नहीं चाहिए जिसे सच माना जाता है।  एक प्रतिष्ठित भारतीय विश्वविद्यालय में हुई हालिया घटनाएं दुनिया भर में सार्वजनिक चिंता का विषय हैं और ये बहुत अधिक प्रासंगिक भी हैं और इनका संबंध अकादमिक स्वतंत्रता, संस्थागत स्वायत्तता और नियामक कठोरता स...

पहली बार भारत के बाहर क्वालालंपुर और लागोस जैसे विदेशी शहरों में जेईई परीक्षा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  जेईई मेन परीक्षा सीजन 2 के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। यह परीक्षाएं पहली बार क्वालालंपुर और लागोस जैसे विदेशी शहरों में भी आयोजित की गई। भारत सरकार के सहयोग से इन परीक्षाओं को 12 विदेशी शहरों और 334 भारतीय शहरों में आयोजित किया गया। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा ली गई इन परीक्षाओं में 13 छात्रों ने शत प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप किया है। शत प्रतिशत अंक हासिल करने वाले छात्रों में राजस्थान, दिल्ली, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, बिहार, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना सेंटर के छात्र शामिल हैं। इन सभी 13 छात्रों ने जेईई मेन परीक्षा में 100 में से 100 अंक हासिल किए हैं। छात्र अपना परीक्षा परिणाम एनटीए की वेबसाइट पर देख सकते हैं। जेईई मेन परीक्षा, एनटीए द्वारा 16 से 18 मार्च 2021 तक आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में बी.ई. और बी.टेक के लिए कुल 6.19 लाख से अधिक उम्मीदवार पंजीकृत थे। विदेशी केंद्रों में कोलंबो, दोहा, दुबई, काठमांडू, मस्कट, रियाद, शारजाह, सिंगापुर, कुवैत, क्वालालंपुर और लागोस शामिल हैं। 334 भारतीय शहरों में भी यह परीक्षा आयोजित की गई थी। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के मु...

NEET 2021: मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट की तारीख घोषित, इस बार 11 भाषाओं में होगी परीक्षा, ऐसे करें आवेदन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने मेडिकल में प्रवेश के लिए NEET 2021 परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। इस बार यह परीक्षा 1 अगस्त 2021 को 11 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। एनटीए की ऑफिशयल वेबसाइट nta.ac.in पर एमबीबीएस/बीडीएस में प्रवेश के लिए होने वाली नीट परीक्षा की तारीख का ऐलान किया गया है। नीट 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। नीट परीक्षा में हर साल करीब 14 लाख छात्र आवेदन करते हैं। नीट 2021 के लिए ऐसे करें आवेदन सबसे पहले आवेदनकर्ताओं को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। एनटीए नीट की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in है। यहां होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन लिंक मिलेगा। जिस पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा। जहां आपको अपना आवेदन फॉर्म भरना होगा। फॉर्म भरने के बाद आपको फीस जमा करनी होगी। इसके बाद आपको अपना फॉर्म सबमिट करना होगा। साल में एक बार होगी NEET की परीक्षा इससे पहले राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) के महानिदेशक विनीत जोशी ने घोषणा की थी कि नीट यूजी परीक्षा साल में एक बार ही आयोजित होगी। उन्होंने कहा था कि नीट यूजी परीक्षा तारी...

JEE Main परीक्षा के नतीजे घोषित, 6 छात्रों का स्कोर 'परफेक्ट 100', यहां देखें परिणाम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जेईई मेन परीक्षा के नतीजे सोमवार रात घोषित कर दिए गए। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा ली गई इन परीक्षाओं में 6 छात्रों ने शत प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप किया है। सोमवार को केवल पेपर 1 (BE और BTech) के अंक घोषित किए जा रहे हैं। पेपर 2 ए और 2 बी (बी आर्क और बी प्लानिंग) के परिणाम अगले कुछ दिनों में जारी किए जाएंगे। छात्र अपना परीक्षा परिणाम NTA की वेबसाइट पर देख सकते हैं।  ऐसे चेक करें रिजल्ट सबसे पहले JEE की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं। होम पेज पर ही JEE परीक्षा की लिंक क्लिक करें। अब मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें। इसके बाद रिजल्ट ओपन जाएगा, जिसे डाउनलोड कर सकते हैं। 41 कैंडिडेट्स ने टॉपर्स लिस्ट में जगह बनाई शत प्रतिशत अंक हासिल करने वाले छात्रों में राजस्थान सेंटर के साकेत झा, चंडीगढ़ सेंटर से गुरमीत सिंह, दिल्ली एनसीआर से प्रवर कटारिया और रिमझिम दास, महाराष्ट्र सेंटर से सिद्धांत मुखर्जी और गुजरात सेंटर से अनंत कृष्ण शामिल हैं। इन सभी छात्रों ने जेईई मेन परीक्षा में 100 में से 100 अंक हासिल किए हैं। कुल 41 कैंडिडेट्स ने टॉपर्स लिस्ट में...

देश में शिक्षकों के 10 लाख पद खाली, बिहार-यूपी में सबसे ज्यादा टोटा, जानें अन्य राज्यों की स्थिति

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र सरकार देश में नई शिक्षा नीति को जमीनी स्तर पर लागू करने के लिए जोर-शोर से तैयारियां कर रही है। कई राज्यों में इसे लेकर समितियां भी बनाई गईं हैं। लेकिन, यह तभी संभव होगा जब सरकारी स्कूल बच्चों को बेहतर शिक्षा दे पाएंगे। इसके लिए सबसे पहले जरूरी है कि देशभर के सरकारी स्कूलों में पर्याप्त संख्या में शिक्षक उपलब्ध हों। देशभर में शिक्षकों के 61 लाख 84 हजार 464 पद स्वीकृत हैं। इनमें से 10 लाख 60 हजार 139 से ज्यादा पद खाली पड़े हैं। पूरे देश में शिक्षकों का सबसे ज्यादा टोटा तो बिहार और यूपी में हैं। इनके बाद झारखंड, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल का नंबर आता है। यह जानकारी केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने संसद के पटल पर एक प्रश्न के जवाब में दी।  कहां कितने पद खाली बिहार में 02 लाख 75 हजार 255 पद खाली हैं।  उत्तर प्रदेश में भी 02 लाख 17 हजार से अधिक पद रिक्त हैं। झारखंड में 95 हजार 897 पद खाली हैं  मध्य प्रदेश में 91 हजार 972 पदों पर रिक्तियां हैं।  पश्चिम बंगाल के सरकारी विद्यालयों में 91 हजार 972 शिक्षकों की कमी है। छत्त...