डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार बोर्ड के कक्षा 12वीं का रिजल्ट शुक्रवार का घोषित कर दिया गया। इस बार भी बिहार बोर्ड 12वीं के परिणाम में छात्राओं ने बाजी मारी है। साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स.. हर संकाय में लड़कियों ने पहला स्थान हासिल किया है। साइंस स्ट्रीम में सोनाली कुमारी ने 471 अंकों के साथ टॉप किया है। सुनंदा कुमारी ने कॉमर्स स्ट्रीम में टॉप किया, जबकि मधु भारती और कैलाश कुमार कला में टॉपर रहे।
इस बार परीक्षा का पास प्रतिशत 78.04 प्रतिशत रहा। आर्ट्स स्ट्रीम का पास प्रतिशत 77.97 फीसदी, कॉमर्स स्ट्रीम 91.48 फीसदी था, जबकि साइंस स्ट्रीम का पास प्रतिशत 76.28 फीसदी रहा है। पिछले साल साइंस स्ट्रीम में पास प्रतिशत 80.44 % था। कॉमर्स स्ट्रीम में पास प्रतिशत 93.26% और आर्ट्स स्ट्रीम में पास प्रतिशत 81.44 प्रतिशत था।
इस साल 13.40 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा, bihar.indiaresults.com और bsebbihar.com सहित कई निजी वेबसाइटों से भी रिजल्ट को डाउनलोड किया जा सकता है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from https://ift.tt/31i7hRQ
Comments
Post a Comment