Skip to main content

UGC का सुझाव 40 फीसदी ऑनलाइन और 60 फीसदी ऑफलाइन पढ़ाया जाए कोर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी यूजीसी की विशेषज्ञ समिति ने विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में 40 फीसदी कोर्स ऑनलाइन और बाकी का 60 प्रतिशत ऑफलाइन पढ़ाने का सुझाव दिया है। यह सुझाव राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के लिए बनाई गई यूजीसी की विशेषज्ञ समिति ने दिए हैं।

देशभर में कोरोना महामारी के दुष्प्रभाव को देखते हुए स्कूल से लेकर से यूनिवर्सिटी तक राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत यह तैयारी की जा रही है। विश्वविद्यालयों को लेकर यूजीसी ने विशेषज्ञों की एक का समिति का गठन किया था। इसी विशेषज्ञ समिति ने विश्वविद्यालयों में विभिन्न पाठ्यक्रमों का 60 फीसदी हिस्सा कक्षाओं में ऑफलाइन और 40 फीसदी हिस्सा ऑनलाइन पढ़ाने का सुझाव दिया है।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के सचिव प्रोफेसर रजनीश जैन ने इस विषय पर देशभर के विश्वविद्यालयों की राय मांगी है। प्रोफेसर रजनीश जैन एक पत्र जारी करते हुए कहा कि 6 जून तक विश्वविद्यालयों से सुझाव मांगा गया है। प्रोफेसर रजनीश जैन के मुताबिक यूजीसी विशेषज्ञ समिति द्वारा तैयार ड्राफ्ट विभिन्न राज्यों और विश्वविद्यालयों को भेजा गया है। इस ड्राफ्ट रिपोर्ट पर सभी पक्षकारों को 6 जून तक अपने सुझाव भेजने हैं।

यूजीसी विशेषज्ञ समिति द्वारा बनाए गए ड्राफ्ट के मुताबिक विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यमों से करवाई गई पढ़ाई के उपरांत इन पाठ्यक्रमों की ऑफलाइन व ऑनलाइन परीक्षा ली जा सकती है। विशेषज्ञ समिति का मानना है कि इससे पठन पाठन के कई स्वरूपों को मान्यता मिलेगी। इससे आमने -सामने बैठकर पढ़ने और डिजिटल माध्यम से शिक्षा ग्रहण करना शामिल है। ड्राफ्ट के मुताबिक ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यमों से पठन पाठन, अर्थपूर्ण शैक्षणिक गतिविधियों का सुनियोजित समन्वय है ।

वहीं 12वीं बोर्ड परीक्षा और विभिन्न प्रोफेशनल कोर्सेज की प्रवेश परीक्षा पर निर्णय के लिए केंद्र और देश के सभी राज्यों के बीच एक अहम बैठक होने जा रही है। केंद्र ने रविवार को राज्यों के शिक्षा मंत्रियों के साथ यह बैठक बुलाई है। रक्षा मंत्री इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में तय किया जाएगा की 12वीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा कब और किस प्रकार से ली जाएं।

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय इस दौरान विभिन्न प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा पर भी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ चर्चा करेगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने बताया कि राज्यों के साथ हो रही इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय महिला एवं बाल मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भी बैठक में शामिल रहेंगे।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
UGC recommends 40 percent of online and 60 per cent of offline courses to be taught
.
.
.


from https://ift.tt/3fGOWVc

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी नौकरी: इस यूनिवर्सिटी ने निकाले 117 पदों पर भर्ती, 7 जून अंतिम तारीख

डिजिटल डेस्क,दिल्ली। कोरोना काल में जहां एक तरफ शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी हैं तो वहीं दूसरी तरफ इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए दीनदयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। हाल ही में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी ने प्रोफेसर समेत अन्य 117 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है और फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 7 जून है। जानकारी विस्तार से दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर समेत अन्य 117 पदों पर भर्ती निकाली है।  ऑनलाइन एप्लीकेशन अप्लाई करने की प्रक्रिया 6 मई  से शुरू हो चुकी है। अप्लाई करने की अंतिम तारीख 7 जून तक जारी रहेगी। इच्छुक कैंडिडेट्स यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट ddugu.ac.in में जाकर ज्यादा जानकारी इकट्ठा कर सकते है। आप अगर पीएचडी और मास्टर्स डिग्री होल्डर, नेट क्वालिफाइड हैं तो इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही आपको आपको टीचिंग में कम से कम 8 साल का अनुभव भी होना चाहिए।  आवेदन फीस की बात करें तो जनरल कैटेगरी के लिए 1500 और एससी,एसटी कैटेगरी को 1000 रु...

वेब सीरीज एस्पिरेंट्स के गुरी-धैर्या की लव स्टोरी बन कर तैयार, यहां देखें TVF का नया शो

TVF की पॉपुलर वेब सीरीज 'एस्पिरेंट्स' में गुरी-धैर्या की इस छोटी लव स्टोरी को अब पूरे शो में दिखाया जाएगा। मेकर्स ने दोनों ने 'एस्पिरेंट्स' के नए स्पिन ऑफ का एलान कर दिया है जिसके लिए इंतजार बढ़ गया है। from Web Series in Hindi (हिंदी वेब सीरीज) - OTT Series in Hindi, Netflix best web series in Hindi https://ift.tt/2ZG60jm

हीरामंडी में खुद की परफॉर्मेंस देखकर शर्मिन सेगल को आई शर्म, कहा- 1 बार से ज्यादा नहीं देख पाई क्योंकि...

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी में शर्मिन सेगल का अहम किरदार था। हालांकि उनकी परफॉर्मेंस कुछ लोगों को पसंद नहीं आई। from Latest Web Series, OTT Updates, News & Reviews on Web Series, OTT Platforms New Releases, वेब सीरीज न्यूज़ – Hindustan https://ift.tt/oRk9NeC