डिजिटल डेस्क,दिल्ली। कोरोना काल में जहां एक तरफ शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी हैं तो वहीं दूसरी तरफ इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए दीनदयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। हाल ही में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी ने प्रोफेसर समेत अन्य 117 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है और फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 7 जून है।
जानकारी विस्तार से
- दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर समेत अन्य 117 पदों पर भर्ती निकाली है।
- ऑनलाइन एप्लीकेशन अप्लाई करने की प्रक्रिया 6 मई से शुरू हो चुकी है।
- अप्लाई करने की अंतिम तारीख 7 जून तक जारी रहेगी।
- इच्छुक कैंडिडेट्स यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट ddugu.ac.in में जाकर ज्यादा जानकारी इकट्ठा कर सकते है।
- आप अगर पीएचडी और मास्टर्स डिग्री होल्डर, नेट क्वालिफाइड हैं तो इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- साथ ही आपको आपको टीचिंग में कम से कम 8 साल का अनुभव भी होना चाहिए।
- आवेदन फीस की बात करें तो जनरल कैटेगरी के लिए 1500 और एससी,एसटी कैटेगरी को 1000 रुपए एप्लीकेशन फीस देनी होगी।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from https://ift.tt/3eO8DLA
Comments
Post a Comment