डिजिटल डेस्क,दिल्ली। देशभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। चारों तरफ कोहराम मचा हुआ है। बच्चों के शिक्षा पर इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है। संक्रमण को गंभीरता से लेते हुए माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई है और अब इसका आयोजन नहीं किया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग ने कोरोना की दूसरी लहर और बच्चों की सेहत का ख्याल रखते हुए ये निर्णय लिया है। वहीं 12वीं को लेकर मंथन जारी है।
जानकारी विस्तार से
- मध्यप्रदेश में 10वीं और 12वीं की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी, लेकिन अब 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई है।
- कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए 12वीं, डिप्लोमा इन प्री-स्कूल एजूकेशन, शारीरिक प्रशिक्षण पत्रोपाधि परीक्षाओं की सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक परीक्षायें आगामी ओदश तक स्थगित की गई है।
- बताया जा रहा हैं कि, कोरोना संक्रमण की सामान्य स्थिति होने के बाद ही परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, जिसकी सूचना विद्यार्थियों को 20 दिन पहले दी जायेगी।
- वहीं कक्षा 10वीं की बात करें तो, नियमित छात्रों के परीक्षा परिणाम की गणना अर्धवार्षिकी परीक्षा या प्री-बोर्ड परीक्षा, यूनिट टेस्ट और आंतरिक मूल्यांकन के अंको के आधार पर रिजल्ट तैयार किया जाएगा।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from https://ift.tt/3w7AjRI
Comments
Post a Comment