डिजिटल डेस्क, दिल्ली। कोरोना महामारी की वजह से CBSE और ICSE के बाद अब यूजीसी नेट की परीक्षा भी स्थगित हो गई है। इस बारे में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए सभी विद्यार्थियों को सूचित किया है। वहीं नई तारीखो का ऐलान एग्जाम के 15 दिन पहले कर दिया जाएगा। बता दें कि, ये परीक्षा 2 मई से 17 मई के बीच होने वाली थी, जिसे फिलहाल NTA यानि कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने स्थगित कर दिया है।
क्या कहा केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने
- केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने इस बात की जानकारी ट्वीट के जरिए दी है।
- शिक्षा मंत्री ने कहा कि,'कोरोना के बीच कैंडिडेट्स और परीक्षा आयोजन में जुटे स्टाफ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मैंने एनटीए को यूजीसी नेट दिसंबर 2020 (मई 2021) परीक्षा स्थगित करने की सलाह दी थी।"
- वही इस बारे में NTA ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा कि, दिसंबर 2020 के लिए यूजीसी नेट की परीक्षा 02 मई से 17 मई 2021 तक कंप्यूटर मोड पर होनी थी। लेकिन मौजूदा हालात और कैंडिडेट्स के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इसे एक बार फिर स्थगित किया जा रहा है।
- बता दें कि, एजेंसी ने कैंडिडेट्इस को ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहने की भी सलाह दी है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from https://ift.tt/3n5k1Fs
Comments
Post a Comment