डिजिटल डेस्क,दिल्ली। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस यानी कि CISCE ने 10वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी है। वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षाएं स्थगित की गई है लेकिन नई तारीखों के ऐलान के बाद 12वीं की परीक्षाएं ऑफलाइन ही सम्पन्न होगी।
पिछले आदेश के मुताबिक, आईसीएसई की 10वीं की बोर्ड की परीक्षा 4 मई से शुरू होनी थी ।
ICSE का पुराना आदेश
- अपने पिछले आदेश में बोर्ड ने कहा था कि,10वीं की परीक्षा वैकल्पिक रखी गई है और स्थिति की समीक्षा के बाद 12वीं की परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान किया जाएगा।
- जानकारी के अनुसार, जून में परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान किया जा सकता है।
- बता दें कि, CBSE द्वारा 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई है तो 12वीं की परीक्षा स्थगित।
- अब CISCE की ओर से ICSE 10वीं की परीक्षा कैंसिल और ISC 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है।
- कक्षा 1 से 12वीं तक क्लास 15 तक बंद रहेगी। साथ ही कई राज्यों ने अपने स्टेट बोर्ड की परीक्षाओं को फिलहाल नहीं करवाने का फैसला किया है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from https://ift.tt/3apqztI
Comments
Post a Comment