डिजिटल डेस्क,दिल्ली। देशभर में कोरोना की दूसरी लहर शुरु हो चुकी है। इस बीच स्वास्थ्य और शिक्षा पर बेहद बुरा प्रभाव पड़ रहा हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सबसे पहले CBSE की परीक्षाएं टलीं और अब काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE)ने भी ICSE की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं टाल दी है। वहीं बोर्ड के अनुसार परीक्षा की नई तारीखों को लेकर जून के पहले हफ्ते में फैसला किया जाएगा।
12वीं की परीक्षा बाद में 10वीं के लिए वैकल्पिक
- CISCE के मुख्य कार्यकारी और सचिव गेरी एराथून के अनुसार, 12वीं की परीक्षा बाद में कराई जाएगी।
- लेकिन 10वीं के स्टूडेंट्स के लिए परीक्षा वैकल्पिक होगी।
- जिसका मतलब है कि, 10वीं के जो छात्र परीक्षा में शामिल नहीं होना चाहते हैं, उनका रिजल्ट CISCE एक क्राइटेरिया के आधार पर तय करेगा।
- बता दें कि, इस साल यानि कि साल 2021 में 10वीं-12वीं के एग्जाम 4 मई 2021 से शुरू होने थे।
- इससे पहले CBSE बोर्ड 2021 के 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं भी टाल दी गई है।
- जिसके बाद स्टूडेंट्स से लेकर परिजन तक सोशल मीडिया के जरिए ICSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं टालने की मांग कर रहे थे।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from https://ift.tt/2P2ICyk
Comments
Post a Comment