डिजिटल डेस्क,दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर के बीच स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानि कि SAI ने कोच और असिस्टेंट कोच के पदों पर भर्ती निकाली हैं, जिसके लिए इच्छुक कैंडिडेट्स अपने आवेदन भर सकते हैं। आवेदन भरने की प्रक्रिया 17 अप्रैल से शुरु हो चुकी है और इसकी अंतिम तारीख 20 मई तक है। बता दें कि, कुल 320 पदों के लिए भर्ती की जाएगी।
भर्ती प्रक्रिया की पूरी जानकारी
- बता दें कि, कुल पदों की संख्या 320 है।
- इनमें 100 पद कोच के लिए हैं तो 220 असिस्टेंट कोच के लिए निकाले गए हैं।
- आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास SAI, NS NIS, या किसी अन्य भारतीय / विदेशी विश्वविद्यालय से कोचिंग में डिप्लोमा होना चाहिए।
- वही असिस्टेंट कोच के पदों की बात की जाए तो इसके लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास SAI, NS NIS, या किसी अन्य भारतीय / विदेशी विश्वविद्यालय से असिस्टेंट कोच में डिप्लोमा होना चाहिए।
- कोच के पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 45 साल और असिस्टेंट कोच के पदों आयु सीमा 40 साल तय की गई है।
- सैलरी की बात की जाए तो कोच के पदों के लिए हर महीने 105,000-150,000 रुपए तक की सैलरी और असिस्टेंट कोच के पदों के लिए 41,420 -112,400 रुपए सैलरी तय की गई है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from https://ift.tt/2RMhxjT
Comments
Post a Comment