डिजिटल डेस्क, दिल्ली। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए उत्तर प्रदेश सरकार एक सौगात लाई है। यूपी सरकार ने ACF / RFO के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। फिलहाल इन पदों पर प्री एग्जाम के लिए सभी कैडिडेट्स नोटिफिकेशन भेजा गया है। बता दें कि आवेदन प्रकिया शुरू हो गई है। इच्छुक कैंडिडेट्स 2 मार्च तक आवेदन कर सकते है। प्री एग्जाम और एडमिट कार्ड उपलब्ध होने की तारीख जल्द ही सूचित की जाएगी। ज्यादा जानकारी के लिए आवेदक इस लिंक के माध्यम से अधिसूची पढ़ें।
http://uppsc.up.nic.in/View_Enclosure.aspx?ID=109&flag=E&FID=607
कुल पद : 16
महत्वपूर्ण तारीखें
- आवेदन शुरू होने की तारीख : 05/02/2021
- ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख : 02/03/2021
- वेतन परीक्षा की फीस भरने की आखिरी तारीख : 02/03/2021
- फॉर्म पूरा करने की आखिरी तारीख : 05/03/2021
- प्री एग्जाम डेट : जल्द ही सूचित की जाएगी।
- एडमिट कार्ड उपलब्ध होने की तारीख : जल्द ही सूचित की जाएगी
पात्रता एवं योग्यता
- नीचे दी गई सूची में से किसी एक विषय के साथ बैचलर डिग्री
- वनस्पति विज्ञान, जूलॉजी, रसायन विज्ञान, भौतिकी, गणित, भूविज्ञान, वानिकी, सांख्यिकी, या कृषि।
- या इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री।
आवेदन शुल्क
- जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस : 125 / -
- एससी / एसटी : 65/-
- पीएच दिव्यांग : 25/-
- आवेदक परीक्षा शुल्क का भुगतान - एसबीआई मोप्स, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या एसबीआई-ई चालान के माध्यम से करें।
आयु सीमा (01/07/2021) तक
- न्यूनतम आयु : 21 वर्ष
- अधिकतम आयु : 40 वर्ष
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from https://ift.tt/2MOxFPF
Comments
Post a Comment