डिजिटल डेस्क, दिल्ली। रेलवे में नौकरी करने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। सेंट्रल रेलवे ने ट्रेड अप्रेंटिस के 2532 पदों पर भर्तियों निकाली है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल के तहत, ये नियुक्तियां अलग-अलग ट्रेड में की जाएंगी। इन पदों के लिए आज (06/02/2021)सुबह 11 बजे से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार सेंट्रल रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.rrccr.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों की भर्तियों के लिए उम्मीदवार को कोई परीक्षा या इंटरव्यू नही देना होगा, बल्कि 10वीं के मार्क्स के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का सिलेक्शन होगा।
कुल पद - 2532
पात्रता एवं योग्यता
- रेलवे में ट्रेड अप्रेंटाइस के इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास होना आवश्यक है। साथ ही पद से संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
आयु सीमा (01.01.2021) तक
- न्यूनतम आयु : 15 वर्ष
- अधिकतम आयु : 24 वर्ष
महत्वपूर्ण तारीखें
- आवेदन शुरू होने की तारीख - 06 फरवरी, 2021
- आवेदन करने की आखिरी तारीख - 05 मार्च, 2021 (शाम 5 बजे तक)
आवेदन शुल्क
- इन पदों पर आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को 100/- रुपये शुल्क देना होगा।
चयन प्रक्रिया
- रेलवे में अप्रेंटाइस की भर्ती के लिए उम्मीदवारों को कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं देना होगा बल्कि 10वीं के नंबरों के आधार पर मेरिट बनेगी। इसी मेरिट लिस्ट के जरिए योग्य उम्मीदवारों का चयन होगा। अधिक जानकारी के लिए दी गई इस लिंक के माध्यम से आवेदक आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
https://rrccr.com/PDF-Files/Act_Appr/Act_Appr_2020-21.pdf
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from https://ift.tt/2MVnvMR
Comments
Post a Comment