Skip to main content

पुस्तक समीक्षा: बीते समय की याद दिलाती है रामचंद्र गुहा की नई पुस्तक 'द कामनवेल्थ ऑफ क्रिकेट'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रामचंद्र गुहा हमारे समय के सबसे प्रतितिष्ठित लेखकों में से ऊपर के क्रम में गिने जाने वाले लेखक हैं। राम का पसंदीदा विषय 'क्रिकेट' के प्रति उनका खास दृष्टिकोण रहा है, जिसे वे अपने जादुई भाषा शिल्प में बेहद सरलता से हमारे समक्ष लाते हैं। वह हमें "कामनवेल्थ ऑफ क्रिकेट" किताब के माध्यम से अवगत कराते हैं कि समय के साथ कैसे भारतीय उपमहाद्वीप में इस खेल को आत्मसात किया गया है।

क्रिकेट का साहित्य समृद्ध है। क्रिकेट से सम्बंधित किताबें किसी भी अन्य खेल की तुलना में अधिक समय से हैं। यह पहली बार नहीं है जब गुहा ने क्रिकेट पर कोई किताब लिखी है। क्रिकेट विषय पर 'ए कॉर्नर ऑफ ए फॉरेन फील्ड', और  'स्पिन एंड अदर टर्न्स' उनकी बेहतरीन कृति है। 

जब हम एक क्षण के लिए फिर से एक "कार्नर ऑफ अ फॉरेन फील्ड"  को देखते हैं, जहां राम ने विस्तार से बताया है कि, 1990 के दशक के शुरुआती वर्ष में कैसे उपमहाद्वीप में औपनिवेशिक खेल की संस्कृति को विकृत करने की शुरुआत हो चुकी थी। यहां गौरतलब है कि यह वही दशक था जिसमें आर्थिक उदारीकरण की योजना और उपग्रह टेलीविजन का भारत में आगमन हो चुका था। यह एक गुजरे हुए समय को याद दिलानेवाला वैचारिक रूप से सुसंगठित पुस्तक है।

किताब की शुरुआत गुहा के जन्मस्थान देहरादून को याद करने के साथ होती है। फिर वे अपने दिल्ली प्रवास और सेंट स्टीफेंस कॉलेज के समय में खेले गए क्रिकेट का जिक्र करते हैं। इसी क्रम में हम उनके चाचा और इस खेल के पहले नायक एन दोरास्वामी से भी मिलते हैं। इस किताब में हमें क्लब और कॉलेज के मैचों के साथ व्यक्तियों, अनगिनित स्मृतियों, घटनाओं, पात्रों, और लेखक के द्वारा देखे गए मैचों के बहुत सारे स्मृतिचित्र एक साथ मिलते हैं। क्रिकेट के साथ राम गुहा के भावनात्मक संबंध का सारांश हमें इस किताब में मिलता है।

'द कॉमनवेल्थ ऑफ क्रिकेट' एक संस्मरण के रूप में शुरू होता है। गुहा इस विषय में बात करते हैं कि उन्होंने क्रिकेट देखना कैसे शुरू किया, कब उन्होंने खेलना शुरू किया, अपने स्कूल और कॉलेज के क्रिकेट के दिनों को बहुत ही संजदिगी से याद करते हैं, जिसे उन्होंने एक खास जुनून के साथ खेला और जिया है। इस पुस्तक में वह अपने अद्भुत समरण शक्ति से इस खेल से संबंधित घटनाओं,व्यक्तित्वों, उपाख्यानों (जो हमेशा तथ्यों से बंधे नहीं होते हैं) और अपने गृह राज्य कर्नाटका टीम के साथ-साथ अपने जीवन से सबंधित पक्षों को लेकर का एक शानदार आख्यान बुनते हैं। कुछ बिंदु पर यह पुस्तक एक व्यापक कैनवास को चित्रित करती है, गुहा अपने अनुभवों जिसमें उनका क्रिकेट के इतिहास ज्ञान, अपने पसंदीदा क्रिकेटरों, उनसे मिलने के उपरांत के संस्मरणों के विषय में जो तथ्य साझा करते हैं, वह वास्तव में हमें आनंदित करता है।

मंडल आयोग की रिपोर्ट के बाद सामाजिक असमानता खतरनाक रूप से बढ़ गई थी। कश्मीर में उग्रवाद अपने चरम पर था। राजनीतिक रूप से भी ये अस्थिर समय था। वर्ष 1989-1998 के दौरान देश में सात अलग-अलग प्रधानमंत्री बने थे। रामचंद्र गुहा किताब में लिखते हैं, "नफरत, संदेह और भय और हिंसा के इस माहौल में सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला शतक बनाया। उनके बल्लेबाजी के कौशल और बहुमुखी प्रतिभा ने लाखों भारतीयों को अस्थायी रूप से अपनी रोजमर्रा की चुनौतिओं को कम कर दिया।"

यदि आप क्रिकेट की किताबों के विषय में जानते हैं, तो आपको इस बात की जानकारी होगी कि अब तक जो भी लिखा गया है उसमें अधिकांश संस्मरण, क्रिकेट इतिहास और उसकी संस्कृति का विवरण, महान खिलाड़ियों की जीवनी अथवा आत्मकथा, स्कूल, क्लब, राज्य और राष्ट्रीय टीमों के पसंदीदा खिलाड़ियों के उपाख्यानों, समकालीन क्रिकेट के मुद्दों पर टिप्पणी मात्र है। इन सब विषयों पर सी.एल.आर.जेम्स अपनी ऐतिहासिक कृति “अबाउट बियॉन्ड ए बाउंड्री” में विस्तार से लिखते हैं।

कई भारतीय लेखकों ने भी क्रिकेट पर बेहतर लिखा है। इनमें से कुछ ने इस विषय पर अपनी दृष्टि के साथ लिखने की कोशिश की है, यथा राजन बाला और मुकुल केसवन इस क्रम में प्रमुख नाम हैं। इस प्रकार  के पुस्तकों में से अधिकांश रोचक और सूचनात्मक हैं, लेकिन राम गुहा की किताब, उन सबसे बेहतर है। जो पाठक गुहा को पढ़ते आए हैं उन्हें आश्चर्य नहीं होगा। गुहा के लिए यह किताब उनके लिए एक गुरु की आज्ञा है, जिसे उन्होंने बेहद खूबसूरती से लिखा है।

हम जानते हैं कि गुहा तीन दशक से अधिक समय से क्रिकेट पर बेबाक अंदाज में लिखते रहे हैं। यह नई पुस्तक एक व्यक्तिगत यात्रा की तरह है, जो हर लिहाज से आधुनिक भारतीय क्रिकेट की यात्रा भी है, जिसमें 1971 में इंग्लैंड पर जीत से लेकर 1983 और 2011 में आईपीएल से लेकर विश्व कप की जीत तक का सफर शामिल है। उनकी सहानुभूति हमेशा की तरह उन लोगों के साथ थी जिन्हें उन्होंने भारतीय क्रिकेट के निर्माण में अपना योगदान दिया है। गुहा क्रिकेट पर अधिकार के साथ लिखते हैं। 

इस किताब में गुहा अपने पसंदीदा पाकिस्तानी क्रिकेटरों के विषय में विस्तार से लिखते हैं। जावेद मियांदाद पर इसमें एक लंबा लेख है। गुहा एक शानदार संस्मरण का भी उल्लेख करते हैं जिसमें उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के कोपेनहेगन में एक पाकिस्तानी क्रिकेट प्रशंसक के साथ एक सुंदर और लंबी बातचीत की है। मुझे किताब के उस हिस्सों से व्यक्तिगत जुड़ाव जैसा है, जिसमें गुहा कुछ ऐसे क्रिकेट खिलाडियों के बारे में बात करते हैं, जो मेरे इस खेल के समझ के विकास होने से पहले ही रिटायर हो चुके थे। मुझे खुशी हुई जब मैंने कीथ मिलर को समर्पित एक अनुभाग पढ़ा, जो मेरे पसंदीदा क्रिकेटर में से एक हैं। विजय हजारे पर भी एक लेख है जो बेहतरीन तरीके से लिखा गया है। आप गुहा के इस कृति को पढ़ते हुए यादों के समन्दर में डूबते हैं और आप उन्हें याद करते हुए बार-बार भावनात्मक होते हैं।

गुहा का सचिन तेंदुलकर वाला अध्याय थोड़ा खींचा गया है, इसके बावज़ूद, किताब सुंदर और परिपूर्ण है। इस कथा में बिशन सिंह बेदी और ईएएस प्रसन्ना के स्पिन मंत्रमुग्ध करता है, गुंडप्पा विश्वनाथ या विजय हजारे की आकर्षक बल्लेबाजी के रूप में यह हमें एक जादू की दुनिया में ले जाता है।

रामचंद्र गुहा हमारे समय के अग्रगण्य इतिहासकार, पर्यावरण विषय के शानदार लेखक के साथ एक गंभीर राजनीतिक टिप्पणीकार हैं। पर जब बात क्रिकेट की आती है तो वह अभी भी इस प्रिय खेल के अपने नायकों के साथ एक सेल्फी के लिए उत्साहित रहते है। देहरादून की  उनकी यादों के केंद्र में क्रिकेट का खेल, असंख्य प्रकार के पेड़ों से घिरे मैदान और पहाड़ी राम गुहा की समृतियों में अभी भी जीवंत है। शायद यही वह जुड़ाव है, जिसने उन्हें कटुता से मुक्ति दिलाई, जिसका उन्हें  BCCI के अल्पकालिक प्रशाशनिक कायर्भार के समय उन्हें सामना करना पड़ा था। 

पुस्तक के अंतिम अध्याय में, जिसमें गुहा दार्शनिक विलियम जेम्स को 'वेराइटीज ऑफ क्रिकेटिंग चौविनिज्म' कहकर एक संकेत देते हैं (विलियम जेम्स ने 'द वेराइटीज ऑफ रिलिजियस एक्सपीरियंस') नामक एक पुस्तक लिखी, वह कहते हैं, "क्रिकेट की दो मौलिक धुरी हैं: राष्ट्रवाद और पीढ़ी। प्रत्येक क्रिकेट प्रशंसक लगभग बिना किसी अपवाद के पैदा होता है, और अधिकांश क्रिकेट प्रशंसक उसे कभी नहीं विस्मृत करते हैं ।"

क्रिकेट का सबसे परिष्कृत रूप टेस्ट क्रिकेट है और बाकी वास्तव में बकवास है। टेस्ट क्रिकेट सिंगल माल्ट व्हिस्की है जबकि एकदिवसीये (50-50) क्रिकेट भारतीय-निर्मित विदेशी शराब है तथा आईपीएल सड़क के नीचे बिकने वाला देशी शराब है। आईपीएल क्रिकेट एक ऐसी ही लत है, इसलिए लोग अडिक्ट की तरह इसे देखते हैं, लेकिन उन्हें कुछ भी याद नहीं रहता है। यह नशीली दवाओं की ख़राब लत की तरह है। रामचन्द्र गुहा, गंभीरता से यह सब बताते हैं!

क्रिकेट फैन होने के कारण को जानने के लिए, यह एक बेहतरीन किताब है। जब आप पढ़ेंगे तो आपको यह एहसास होगा कि गुहा जब अपने खुद के अनुभवों को हमारे समक्ष रखते हैं तब यह हमरे लिए यह एक आइना दिखाने का काम करते हैं। हम एक ही समय में बार-बार मुग्ध और विस्मित होते हैं। एक प्रशंसक, खिलाड़ी, लेखक, विद्वान और प्रशासक के रूप में, रामचंद्र गुहा ने क्रिकेट के साथ बेहद भावनात्मक जीवन बिताया है। लेखक राम गुहा "कामनवेल्थ ऑफ़ क्रिकेट' के रूप में इस महान खेल "क्रिकेट के इतिहास और वर्तमान का समाजशात्रीय विश्लेषण के साथ एक शानदार और दीर्घकालिक महत्व का  पुस्तक लिखा है।

क्रिकेट पर गुहा की इससे पहली किताब 2004 में आई थी, एक लंबे अंतराल के बाद उन्होंने इस विषय पर यह पुस्तक लिखा है। मुझे और उनके सभी चाहने वालों को उम्मीद है कि यह क्रिकेट पर उनकी आखिरी किताब नहीं है। गुहा की नई पुस्तक क्रिकेट के खेल का सामाजिक इतिहास लेखन में महत्वपूर्ण योगदान के रूप में याद किया जायेगा। 

पुस्तक समीक्षा: कामनवेल्थ ऑफ क्रिकेट - रामचंद्र गुहा
प्रकाशक: हार्पर कॉलिंस
भाषा: अंग्रेजी
मूल्य: रु 559

(समीक्षक,आशुतोष कुमार ठाकुर बैंगलोर में रहते हैं। पेशे से मैनेजमेंट कंसलटेंट हैं और कलिंगा लिटरेरी फेस्टिवल के सलाहकार हैं।) 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Book Review: Ramachandra Guha latest book Commonwealth of Cricket
.
.
.


from https://ift.tt/3k0FCNP

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी नौकरी: इस यूनिवर्सिटी ने निकाले 117 पदों पर भर्ती, 7 जून अंतिम तारीख

डिजिटल डेस्क,दिल्ली। कोरोना काल में जहां एक तरफ शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी हैं तो वहीं दूसरी तरफ इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए दीनदयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। हाल ही में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी ने प्रोफेसर समेत अन्य 117 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है और फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 7 जून है। जानकारी विस्तार से दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर समेत अन्य 117 पदों पर भर्ती निकाली है।  ऑनलाइन एप्लीकेशन अप्लाई करने की प्रक्रिया 6 मई  से शुरू हो चुकी है। अप्लाई करने की अंतिम तारीख 7 जून तक जारी रहेगी। इच्छुक कैंडिडेट्स यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट ddugu.ac.in में जाकर ज्यादा जानकारी इकट्ठा कर सकते है। आप अगर पीएचडी और मास्टर्स डिग्री होल्डर, नेट क्वालिफाइड हैं तो इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही आपको आपको टीचिंग में कम से कम 8 साल का अनुभव भी होना चाहिए।  आवेदन फीस की बात करें तो जनरल कैटेगरी के लिए 1500 और एससी,एसटी कैटेगरी को 1000 रु...

वेब सीरीज एस्पिरेंट्स के गुरी-धैर्या की लव स्टोरी बन कर तैयार, यहां देखें TVF का नया शो

TVF की पॉपुलर वेब सीरीज 'एस्पिरेंट्स' में गुरी-धैर्या की इस छोटी लव स्टोरी को अब पूरे शो में दिखाया जाएगा। मेकर्स ने दोनों ने 'एस्पिरेंट्स' के नए स्पिन ऑफ का एलान कर दिया है जिसके लिए इंतजार बढ़ गया है। from Web Series in Hindi (हिंदी वेब सीरीज) - OTT Series in Hindi, Netflix best web series in Hindi https://ift.tt/2ZG60jm

हीरामंडी में खुद की परफॉर्मेंस देखकर शर्मिन सेगल को आई शर्म, कहा- 1 बार से ज्यादा नहीं देख पाई क्योंकि...

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी में शर्मिन सेगल का अहम किरदार था। हालांकि उनकी परफॉर्मेंस कुछ लोगों को पसंद नहीं आई। from Latest Web Series, OTT Updates, News & Reviews on Web Series, OTT Platforms New Releases, वेब सीरीज न्यूज़ – Hindustan https://ift.tt/oRk9NeC